ICC का बड़ा ऐलान, इस देश में खेला जाएगा 2024 का टी20 वर्ल्ड कप!
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। आइए जानते हैं आईसीसी ने वर्ल्ड कप को लेकर क्या बोला है।
आईसीसी ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें आईसीसी ने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और अमेरिका करने वाले हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल जून के महीने में होना है। आईसीसी के साथ ही साथ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने भी इस बात की पुष्टी कर दि है।
एक रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि अगले साल होने वाले T20 विश्व कप को वेस्टइंडीज और अमेरिका आयोजित करेंगे। यह एक आईसीसी इवेंट है और आईसीसी का फैसला सबसे अहम है। वहीं आईसीसी के एक सदस्य ने भी कहा कि 2024 में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्ट इंडीज द्वारा किया जाएगा।
टी 20 विश्व कप 2024 का सीजन टी 20 वर्ल्ड कप का 9वां सीजन होने वाला है। इस बार इसका आयोजन एक नए फॉर्मेट में होगा। इस साल होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 55 मैच खेले जाएंगे।