सांसद और पार्षद ने सामूहिक रूप से किया पोर्टेबल कॉम्पेक्टर का उद्घाटन
नई दिल्ली।
उत्तर प्रश्चिमी दिल्ली के सांसद हंसराज हंस ने दिल्ली नगर निगम द्वारा बेगमपुर वार्ड के सेक्टर 24 रोहिणी में लगाए गए पोर्टेबल कॉम्पेक्टर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद जयभगवान यादव ने की। इस कॉम्पेक्टर के लगने से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी और कूड़े का समुचित निस्तारण हो सकेगा।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम पार्षद जयभगवान यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वह क्षेत्र की स्वच्छता को लेकर समर्पित हैं। इस कॉम्पेक्टर के लगने से कूड़ा सड़क पर नहीं फैलेगा और स्थानीय निवासियों को गंदगी से निजात मिलेगी।
यादव ने कहा कि क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाना की उनका लक्ष्य है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनता के साथ मिलकर निरंतर कार्य किया जा रहा है। वार्ड के किसी भी क्षेत्र में कूड़ा या गंदगी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए ही राजनीति में आए हैं और उन्हीं उद्देश्यों के लिए कार्य करते रहेंगे।