बदरपुर, रेत और ईंटों से पटी सड़कों से तुरंत अतिक्रमण हटाए : महापौर


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।

महा-सफ़ाई अभियान ‘अब दिल्ली होगी साफ’ के तहत मेयर डॉ शैली ओबरॉय का वार्डों के औचक निरीक्षण का सिलसला जारी है। मेयर विभिन्न वार्डों का दौरा कर ग्राउंड जीरो पर सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा ले रही हैं। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने मेगा सफाई अभियान ‘अब दिल्ली साफ होगी’ के अंतर्गत वेस्ट पटेल नगर के वार्ड 85 के आनंद पर्वत क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने आनंद पर्वत की सड़कों और आंतरिक गलियों की सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सड़कों के किनारे पड़ी अवैध भवन निर्माण सामग्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए। अवैध भवन निर्माण सामग्री के कारण दैनिक सफ़ाई व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। इसके अलावा सुनिश्चित किया जाए कि ऑटो टिप्पर क्षेत्र में प्रतिदिन चक्कर लगाएं। क्षेत्रों में ऑटो टिप्पर के आने संबंधित बोर्ड लगवाए जाएं और सभी जगह से कूड़ा इकट्ठा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *