दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया में आया ये नया ट्विस्ट
News Online SM
Sachin Meena
दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि दिल्ली नगर निगम में सत्ता पर काबिज पार्टी, के साथ मिलकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है धांधली। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि पहले भी करीब 14 00 ट्रांसफर में यही देखने को मिला था और फिर वही परिक्रिया दोबारा से निगम अधिकारियों द्वारा अपनी जा रही है।
इसके विरोध में पिछले तीन दिन से नगर निगम के शिक्षक अपने कार्य पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्शा रहे हैं और अपना कार्य कर रहे हैं।
राजा इकबाल सिंह ने बताया कि जहां एक ओर शिक्षक पूरे वर्ष प्रतीक्षा करता है कि वो अपना ट्रांसफर स्कूल में करवा लेगा लेकिन जब ट्रांसफर करवाने का टाइम आता है तो उच्च अधिकारी द्वारा फेक वैकेंसी फिल करके उसे स्कूल में पोस्ट ही खाली नहीं दिखाते हैं।
चाहे कोई शिक्षक किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो ,या किसी अध्यापक, अध्यापिका की शादी हो चुकी हो ,या कोई गर्भवती महिला शिक्षक ट्रांसफर के लिए 3 साल का इंतजार कर रहे हो । इस गंभीर मसले पर आम आदमी पार्टी काबिज़ एमसीडी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। अध्यापकों के ऊपर हो रहे इस अन्याय के खिलाफ नेता विपक्ष ने घोर निंदा की है।
इक़बाल ने बताया कि यदि आम आदमी पार्टी सरकार ने अध्यापकों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाली 9 तारीख को अध्यापकों के साथ, महापौर एवं निदेशक शिक्षा की मनमानी के विरोध में वे स्वयं धरने में सम्मिलित होंगे।
उनके मुताबिक़ शिक्षा विभाग का कार्य अपने आप में एक बहुत ही बड़ा कार्य है, और उसे कार्य को बिना शिक्षा निदेशक नहीं किया जा । उन्होंने मांग की है कि निदेशक शिक्षा को स्वतंत्र प्रभार किसी उपयुक्त अधिकारी दिया जाए, और अतिरिक्त शिक्षा सिर्फ अतिरिक्त आयुक्त का कार्य देखें वरना वे उसके खिलाफ भी आवाज उठाएंगे।