निगम की बैठक में फिर से हंगामा, नहीं चल पाई सदन की बैठक
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की वीरवार को हुई बैठक में भाजपा पार्षदों ने नकली दवाइयों के मुद्दे को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया और कहा कि निगम में भी पूरी तरह आम आदमी पार्टी विफल साबित हुई है । कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, हाउस टैक्स को लेकर कोई स्कीम घोषित नहीं हो रही है आप नेता कर्मचारियों से मारपीट कर रहे हैं ।
*नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह समेत भाजपा के चार पार्षद भी हुए निलंबित*
महापौर शैली ओबेरॉय के बार-बार समझने के बावजूद भी जब भाजपा पार्षद शांत नहीं हुए उन्होंने एजेंडा पारित करते हुए विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिह, योगेश वर्मा, रवि नेगी और गजेंद्र सिंह को सदन से 15 दिन के लिए निलंबित करते हुए सदन की कार्यवाही अगली बैठक के लिए स्थगित कर दी।