निगम ने की बड़ी कार्यवाही तोड़े 11भवन
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध रूप से बने भवनों के खिलाफ अपना शिंकजा कसना शुरू कर दिया है।
बृहस्पतिवार को जहां 9 जगह पर की जा रही प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है वहीं 11 अवैध निर्माणों को निगम के अधिकारियों ने तोड़ दिया है।
नरेला जोन के वार्ड नंबर 5 में ढाई एकड़ कृषि की जमीन पर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को लेकर निगम के अधिकारियों ने वहां काटे गए 15 प्लॉटों की चारदीवारी को तोड़ दिया है। इसके अलावा भाटी, छावला, मुंडका, ढिचाऊं, बुराड़ी सहित नौ जगहों पर की जा रही प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वही शाहदरा साउथ जोन के अंतर्गत आने वाले जगतपुरी के भवन 251 पार्ट 1 खुरेजी खास नियर मक्का मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है।
वहीं मंडावली पार्ट 3 पार्ट 5 पार्ट 7 खसरा नंबर 742 फाजलपुर में हुए अवैध निर्माण को निगम के अधिकारियों ने तोड़ दिया है, जबकि कल्याणपुरी 34/320 में भी अवैध निर्माण के खिलाफ निगम के अधिकारियों ने जबरदस्त कार्रवाई की है।
सिविल लाइन जोन के अंतर्गत भी निगम के अधिकारियों ने दो अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है, वहीं करोल बाग में भी दो भवनों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है, जबकि शाहदरा नॉर्थ जोन में भी दो भवनों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
निगम की मानें यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। बुधवार को भी निगम के अधिकारियों ने 37 भवनों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी। इसके साथ-साथ 19 भवनों को भी सील किया गया था।