दिल्ली में 403 अवैध पार्किंग, मेयर ने जारी की लिस्ट, शिकायत करने को कहा
News Online SM
Sachin Meena
Delhi : मेयर शैली ओबरॉय ने बुधवार को राजधानी दिली में नगर निगम के अधीन चल रही 403 अवैध पार्किंग की लिस्ट जारी क है। इसके साथ ही शैली ने दावा किया कि दिल्ली में चल रही इस अवैध पार्किंग में दिल्ली के लोगों से मनमाना पैसा वसूल कर रहे हैं।
दिल्ली के मेयर ने कहा इन ये किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मेयर ने कहा इन अवैध पार्किंग चलाने वालों को बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने ईमेल एड्रेस Illegalparkingcomplaintcell@gmail.com जारी किया है। दिल्ली में संचालित हो रही 403 अवैध पार्किग के अलावा अगर किसी को अन्य अवैध पार्किंग के बारे में जानकारी हे उसके बारे में तुरंत जानकारी दे।