BREAKING: दिल्ली से चोरी हुई जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर वाराणसी से बरामद, पुलिस ने दो को गिरफ्तार भी किया
News online SM
Sachin Meena
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर पिछले महिने दिल्ली से चोरी हो गई. लेकिन पुलिस ने कर को यूपी के वाराणसी से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है चोरी हुई इस कार के नंबर प्लेट और चेचिस बदलकर नागालैंड में बेचते थे. लेकिन कार चुराने वाले दोनों पकड़े गए. पुलिस ने इस मामले में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसमे एक का शाहिद और दूसरे आरोपी का नाम शिवांश त्रिपाठी है. कार बरामद होने के बाद दिल्ली पुलिस ने भी राहत की सांस ली हैं. क्योंकि गाड़ी किसी और की नहीं बल्कि हाई प्रोफाइल नेता और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की है.
दिल्ली में हर दिन कितनी गाड़ियां चोरी होती हैं?
कुछ दिन पहले ACKO ने वाहन चोरी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 2023 में भारत में वाहन चोरी की घटनाएं बीते साल के मुकाबले 2.5 गुना बढ़ी हैं. और दिल्ली में सबसे ज्यादा वाहन चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि हर दिन दिल्ली में 105 वाहन चोरी के होने मामले दर्ज किए जाते हैं. माने हर 14 मिनट में एक.
कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चोरी होने वाली कारों में करीब 47 प्रतिशत गाड़ियां मारुति सुजुकी की होती हैं. जिसमें वैगन-आर, स्विफ्ट,स्विफ्ट डिजायर, बलेनो जैसी कारें शामिल हैं. भजनपुरा, शाहदरा, उत्तम नगर, पटपड़गंज और बदरपुर जैसे इलाके चोरी के हॉटस्पॉट हैं.