प्रत्याशी कुलदीप कुमार मोनू के समर्थन में प्रीत विहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू द्वारा इंडिया गठबंधन से पूर्वी दिल्ली के सांसद प्रत्याशी कुलदीप कुमार मोनू के समर्थन में प्रीत विहार में आयोजित बैठक मे दिल्ली प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी कोर्डिनेटर सुभाष चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, लक्ष्मी नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डा. हरीदत्त शर्मा एवं “आम आदमी पार्टी” से दिल्ली सरकार मंत्री आतिशी ने मीटिंग को सम्बोधित किया ।
ज़िलाध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने सभी कार्यकर्त्ताओं से इण्डिया गठबंधन से पूर्वी दिल्ली के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार मोनू को भारी बहुमत से जितने कि अपील की ।
बैठक के दौरान पूर्व निगम पार्षद बंसी लाल, शरणजीत शर्मा, गाँधी नगर के निगम पार्षद, हाजी समीर मंसूरी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण एवं सम्मानित कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे।