Anant Ambani की शादी का कार्ड आया सामने, जानें किस दिन राधिका संग लेंगे सात फेरे
News online SM
Sachin Meena
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। इटली में 4 दिनों तक चलने वाली क्रूज पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे भी पहुंचे हैं। इस बीच राधिका-अनंत का वेडिंग कार्ड भी सामने आया है।
इसमें शादी और रिसेप्शन की जानकारी भी है।
कहां होगी अनंत-राधिका की शादी?
सबसे पहले तो ये बताते चलें कि राधिका और अनंत की शादी भारत में होगी। दोनों का वेडिंग कार्ड सामने आया है, जिसमें फंक्शन्स को लेकर सारी डिटेल्स हैं।
12 जुलाई को गूंजेगी शहनाई
राधिका और अनंत की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होगी। हिंदू रीति-रिवाजों से शादी संपन्न होगी। 12 जुलाई को शुक्रवार को दोनों शादी के बंधन में बंधेगे। इस बीच शादी में आने वाले सभी मेहमानों को इंडियन ट्रैडिशनल ड्रेस कोड को फॉलो करना होगा।
वायरल हो रहा वेडिंग कार्ड
13 जुलाई के दिन सभी कपल को शुभ आशीर्वाद देंगे। इस इवेंट में इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रखा जाएगा। इसके बाद 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी कि वेडिंग रिसेप्शन का कार्यक्रम होगा। इस दौरान मेहमानों के लिए इंडियन शीक ड्रेस कोड तय किया गया है।
शादी को लेकर एक्साइटेड लोग
बताते चलें कि शादी का फंक्शन तीन दिनों तक जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर चलेगा। बीते महीने अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन्स को देखते हुए लोग उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस शादी में नामचीन सितारों का भी जमावड़ा देखने को मिलेगा।
साल 2024 की ये शादी काफी ग्रैंड होने वाली है। हर कोई अनंत को दूल्हा बने देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है। वहीं राधिका को भी दुल्हन बना देखने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फैंस भी इस ग्रैंड वेडिंग में अपने पसंदीदा सितारों को इस फंक्शन में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।