2 जून से अमूल दूध की नई कीमतें लागू
News Online SM
Sachin Meena
अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैंदूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
2 जून से दूध की नई कीमतें लागू हों चुकी हैं. आपको बता दें कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएंगे साथ ही अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे.
महंगा हुआ अमूल दूध
फेडरेशन ने एक लेटर जारी कर बताया कि, ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी होने की वजह से दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब है ये कि MRP में 3-4% की वृद्धि होगी.
अमूल के अधिकारियों ने बताया कि इनपुट लागत में बढ़त के कारण हमारी मेंबर यूनियनों ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 6-8% की बढ़ोतरी की है. अमूल उपभोक्ताओं की ओर से भुगतान किए गए प्रत्येक रुपए में से लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को देता है.
15 महीने बाद बढ़े दाम
अमूल ने दूध की कीमतों में 15 महीने बाद बढ़ोतरी की है. इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़त हुई थी. दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर अमूल ने कहा था कि, ‘पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत ही करीब 20% बढ़ चुकी है.’