महापौर ने पार्षदों व अधिकारियों के साथ की बैठक
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बुधवार को क़रोल बाग़ ज़ोन से संबंधित मुद्दे पर चर्चा व समाधान हेतु पार्षदों व अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में महापौर ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व नागरिकों से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर क़रोल बाग ज़ोन के पार्षद, जोनल उपायुक्त अभिषेक कुमार और उप चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ मिश्रा के साथ साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि बैठक का उद्देश्य वार्ड के स्थानीय मुद्दों को समझना, प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना और उनका हल करना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए इस तरह की समीक्षा बैठक नियमित रूप से की जा रही है। बैठक में महापौर ने वार्ड में आवारा पशुओं की समस्या, सफ़ाई व्यवस्था, पार्किंग, अतिक्रमण, टूटे हुए नालों, नालों से गाद, स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, सड़कों, एफसीटीएस, क्षेत्रों में पार्कों की स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में महापौर ने अधिकारियों को समस्याओं के अंतरिम व दीर्घकालीन समाधान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास व नागरिकों को निगम की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हम सब को एक साथ मिल कर कार्य करना है। साथ ही अधिकारियों से नागरिकों की समस्याओं को जानने के लिए वार्ड का दौरा करने का भी निर्देश दिया।