NEET UG Scam: पकड़ा गया नीट यूजी परीक्षा स्कैम का मास्टरमाइंड, 7 लाख रुपयों के साथ आरोपी शिक्षक गोधरा में गिरफ्तार

News online SM

Sachin Meena

NEET UG Scam: इस पूरे घोटाले का खुलासा गोधरा के जिला कलेक्टर को मिली निजी जानकारी के जरिए हुआ। जिला मजिस्ट्रेट को मिली जानकारी के आधार पर जिला कलेक्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने नीट परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान आरोपी शिक्षक के वाहन से 7 लाख रुपये नकद बरामद किए।

आरोपी गिरफ्तार

 

मामले का मुख्य आरोपी परशुराम रॉय है, जो वडोदरा में एक कोचिंग सेंटर चलाता है। वह गोधरा में भाजपा माइनॉरिटी मोरवी के आरिफ वहोरा के जरिए पूरे गिरोह का संचालन करता था। परशुराम ने आरिफ के जरिए गोधरा के जय जलाराम स्कूल के शिक्षक तुषार भट्ट को 26 अभ्यर्थियों का ब्योरा भेजा था। इनमें से 6 अभ्यर्थी गोधरा के जय जलाराम स्कूल के एक केंद्र पर परीक्षा दे रहे थे और बाकी 20 बच्चे जय जलाराम स्कूल के दूसरे केंद्र पर परीक्षा दे रहे थे। परशुराम ने इन बच्चों से कहा था कि जिस प्रश्न का उत्तर उन्हें नहीं पता उसे छोड़ दें। इसके अनुसार, आरोपी शिक्षक को काम पूरा होने के बाद 26 करोड़ रुपये मिलने थे।

किया इतना बड़ा स्कैम

 

इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने गोधरा तालुका पुलिस स्टेशन में तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गोधरा के जय जलाराम स्कूल के शिक्षक तुषार भट्ट, वडोदरा में रॉय ओवरसीज नामक कंपनी के मालिक परशुराम रॉय और गोधरा के आरिफ वोरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। 5 मई को पंचमहल कलेक्टर ने छापा मारकर 7 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की थी। छात्रों ने परशुराम रॉय और तुषार भट्ट को 2.82 करोड़ रुपये के चेक के लेन-देन का खुलासा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *