दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली गुल होने से फ्लाइट हुईं लेट

News Online SM

Sachin Meena

देश की राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर T3 टर्मिनल पर आज ब्लैक आउट हो गया, जिससे सारे काम ठप हो गए। इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट डिले हो गईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

वहीं एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, अचानक इलेक्ट्रिसिटी शटडाउन हुआ है। सिस्टम फेल होने की वजह से ऐसा हुआ।

 

एक यात्री ने अपने X हैंडल पर लिखा कि बिजली ठप होने से न केवल यात्री, बल्कि कर्मियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी, क्योंकि कई कर्मियों के रिकॉर्ड डिलीट हो गए। वहीं यात्रियों को अपने सफर पर निकलने में देरी हो रही है। न कोई अनाउंसमेंट की जा रही है और न ही बोर्डिंग पास क्लीयर हो रहे हैं। चेक इन और चेक आउट का सारा काम भी रुक गया।

 

री-बूटिंग करके स्टार्ट किया गया सिस्टम

 

एयरपोर्ट अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पावर को बैकअप पर शिफ्ट कर दिया गया है। एयर कंडीशन के सभी प्रोसेसे री-बूट कर दिए गए हैं। एयर कंडीशन पर ज्यादा लोड पड़ने के कारण इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड फेल हुए और बिजली ठप हो गई। सिस्टम फुल-पावर पर आ गया है। डिजी यात्रा समेत सभी कंप्यूटर सिस्टम फिर से काम करने लगे हैं।

 

3 टर्मिनल के साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट

 

बता दें कि दिल्ली में बना इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में से एक है। इसके 3 टर्मिनल हैं। एक और 2 नंबर टर्मिनल सिर्फ डाेमेस्टिक फ्लाइट के लिए है। तीसरा टर्मिनल इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों प्रकार की फ्लाइट के लिए है। इस एयरपोर्ट से रोजाना हजारों फ्लाइट टेकऑफ होती हैं। देश-विदेश की हजारों फ्लाइट लैंड होती हैं। इस एयरपोर्ट में एक साल के अंदर 40 मिलियन से ज्यादा पैसेंजरों का भार संभालने की क्षमता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *