सीईटीपी सोसाइटी ने सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का किया स्वागत
न्यूज आनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। झिलमिल एवं फ्रेंड्स कॉलोनी सीईटीपी सोसाइटी द्वारा झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैंक्विट हॉल में पूर्वी दिल्ली से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर लोकसभा प्रभारी एवं झिलमिल सीईटीपी सोसाइटी व फ्रेंड्स औद्योगिक क्षेत्र के चेयरमैन डा अनिल गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला अध्यक्ष संजय गोयल, झिलमिल वार्ड निगम पार्षद पंकज लूथरा एवं सीईटीपी कार्यकारिणी से राकेश बंसल, नरेंद्र छाबड़ा ,अनुराग जैन, विनीत जैन अशोक गर्ग, हरीश मनचंदा सहित बहुत बड़ी संख्या में उद्यमियों ने हिस्सा लिया और बहुत ही हर्ष के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया।
सम्मान समारोह में पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, दिल्ली लाइंस क्लब के पदाधिकारी एवं यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स के सम्मानित ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज कराई।