निगम की बैठक फिर चढ़ी हंगामे की भेंट – भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की बैठक एक बार फिर हंगामा की भेट चढ़ गई।

बैठक शुरू होते ही शोक प्रस्ताव के बाद भाजपा पार्षदों ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा पार्षद वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी।

बैठक स्थगित होने पर भाजपा पार्षद हाउस के बाद सदन के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान भाजपा पार्षदों ने मटका फोड़ कर के भी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर विरोध जताया.

नेता विपक्ष राजा इक़बाल सिंह ने कहा की राजधानी दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है। साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार के नाकामयाबीयों की वजह से दिल्ली की जानता बूँद बूँद पानी के लिए तरस रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली के जनता के साथ है, उनकी आवाज को उठा रही है।

दिल्ली सरकार पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पायी है। वहीं पाइपलाइन लीक होने की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है जिसकी वजह से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है।

 राजा इकबाल सिंह ने जल मंत्री अतिशी के अनशन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा की जल मंत्री झूठे अनशन कर दिल्ली की जनता कों गुमराह कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *