एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 51 मातृ शक्तियों ने किए पौधरोपण
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रेरित होकर वार्ड नंबर 197 पटपड़गंज की निगम पार्षद रेनू चौधरी के नेतृत्व में *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के तहत 51 मातृ शक्तियों द्वारा रविवार को मयूर विहार फेस 1 स्थित कला विहार पार्क में पौधारोपण किए गए।
You tube Link 👇https://youtu.be/7jCgBw5B6yY?si=pTeuQtF6pLjqPtyx
इस मौके पर आमंत्रित महिलाओं ने स्थानीय पार्षद रेनू चौधरी के साथ मिलकर इस अनोखे और ऐतिहासिक कार्य को आगे बढ़ाते हुए देशहित में कार्य किया।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद रेनू चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को गति देते हुए 51 महिलाओं के साथ मिलकर कला विहार सिटीजन पार्क में पौधारोपण किए गए हैं। जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी खुद उन महिलाओं ने उठाई है जिन्होंने इस पार्क में पौधारोपण किए है। वहीं महिलाओं का सपना है कि वे अपने सामने इन पौधों को बढ़ते हुए देखे।