पुलिस ने नए कानून को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। भारत में नया कानून लागू होते दिल्ली पुलिस ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।
पहले दिन ही लोगों को नए कानून के बारे में बताने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं पुलिस थाने से लेकर स्कूल,पार्क और सड़कों पर नुक्कड़ नाटक दिखाकर लोगों को जागरूक करती नजर आई।
वहीं नए कानून की ओर अधिक जानकारी देते हुए शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि 1 जुलाई देश के लिए ऐतिहासिक दिन बन गया है, आज से पुराने कानून की जगह नए कानून लागू हो गए हैं और सजा का प्रावधान भी बढ़ गया है।
इस कानून के तहत जांच अधिकारी वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे और दिल्ली पुलिस इस नए कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए वचनबद्ध है।