दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने लॉन्च किया पोस्टर
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली की सभी सीटों पर विजय पाने के बाद अब बीजेपी का लक्ष्य दिल्ली विधानसभा की विजय है. इसके लिए पार्टी ने रणनीति बनाने की शुरुआत भी कर दी है. राजधानी दिल्ली में आने वाले साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए तैयारी कर रही बीजेपी
एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी संकटों से जूझ रही है, सीएम केजरीवाल जेल में है, बीजेपी संसदीय चुनाव की ही तरह विधानसभा में भी बड़ी जीत के लिए तैयारी में जुट गई है. शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी ने इस दिशा में जरूरी कदम बढ़ाते हुए पोस्टर लॉन्च भी किया है.
बीजेपी ने लॉन्च किया पोस्टर
भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 2025 विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टर लॉन्च किया है. इस पोस्टर में पीएम मोदी दिख रहे हैं और इसी के साथ मिशन दिल्ली 2025 लिखा हुआ है. पोस्टर में भारत मंडपम, नेशनल वॉर मेमोरियल, स्काई वॉक व राजधानी की अन्य प्रमुख इमारतें भी बनी हुई दिख रही हैं.
प्रदेश कार्यकारिणी की बुलाई गई है बैठक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल यानि 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार दिल्ली की सभी सात सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करने से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर नजरें गड़ा दी हैं. बीजेपी चाहती है कि विधानसभा चुनाव तक यह मोमेंटम बरकरार रखा जाए और लोकसभा चुनाव में भी लोकसभा चुनाव वाला प्रदर्शन पार्टी दोहराए. इसके लिए रणनीति तैयार करने को दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है.
7 जुलाई को नेहरू स्टेडियम में बैठक
दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 7 जुलाई को नेहरू स्टेडियम में होगी. इस बैठक में पार्टी के करीब दो हजार नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की यह ऐसी पहली बैठक होगी जिसमें पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी की जीत इस बार इसलिए भी खास है क्योंकि अबकी मुकाबला बीजेपी बनाम इंडिया ब्लॉक था. बीजेपी के सामने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की चुनौती थी. पिछले दोनों चुनावों में ये दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारती रही हैं.