पुलिस के हत्थे चढ़े दो मोबाइल झपटमार
न्यूज आनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। पूर्वी जिले में बढ़ती मोबाइल की लूटपाट ने जिले की पुलिस की नींद उड़ा रखी है।
वहीं इलाके में बढ़ती लूटपाट को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
👇YouTube Link
ऐसे ही एक लूटपाट के मामले में गाजीपुर पुलिस थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिर लुटेरे को अपने कब्जे में लिया है जिन्होंने दो दिन पहले मयूर विहार फेस 3 इलाके में एक राहगीर से मोबाइल की लूट को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे।
पूर्वी जिला की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बीते दो दिन पहले मयूर विहार फेस 3 इलाके से किसी राहगीर से मोबाइल लूट की शिकायत मिली थी, जिसे सुलझाने के लिए एसीपी मधु विहार टी आर बिष्ट के नेतृत्व में एसएचओ गाजीपुर निर्मल कुमार झा, एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई विनोद, हेड कांस्टेबल मोनू और हेड कांस्टेबल कृष्णा को शामिल कर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने बड़ी मशक्कत के साथ सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों लुटेरों को आखिरकार दबोच लिया जिनकी पहचान दीपक और शोभित के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने पकड़े गए इन आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन और वारदात में शामिल एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। वहीं पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी हुई हैं।