दिल्ली मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने पीपीएसी दरों को बढ़ाए जाने पर किया पुरजोर विरोध
न्यूज आनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन जो कि दिल्ली के 30 अधिकृत औद्योगिक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है जिसके प्रेसिडेंट डॉ अनिल गुप्ता ने शुक्रवार को बिजली कंपनियों द्वारा अधिकृत औद्योगिक क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योगों से इंडस्ट्रियल यूनिट की जगह कमर्शियल यूनिट चार्ज किए जाने का विरोध किया।
अनिल गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री डीईआरसी चेयरमैन और बिजली कंपनियों के सीईओ को पत्र और ईमेल द्वारा शिकायत भेजी है जिसमे उनके द्वारा यह आरोप लगाया गया कि बिजली कंपनियां बिना किसी पूर्व सूचना के औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल यूनिट को कमर्शियल यूनिट में बदल देती है और उसे वापसी ठीक करने में उपभोक्ताओं को अनेक तरीकों से प्रताड़ित किया जाता है।
इसके साथ ही अनिल गुप्ता ने बिना किसी आधार के पीपीएसी दरों को बढ़ाए जाने का भी पुरजोर विरोध किया है।