एमसीडी ने सुन्दर नगरी में अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई
न्यूज आनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को शाहदरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधि और जनता की शिकायतों के आधार पर सुंदर नगरी वार्ड संख्या 218 में सीमापुरी डिपो के पास रोड नंबर 70 पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया हुआ था।
फुटपाथ और रोड पर कबाड़ियों द्वारा किए गए लगभग डेढ़ किलोमीटर तक के अतिक्रमण को जेसीबी और ट्रक की मदद से हटाया गया।
इस कार्रवाई में दो ट्रक वेस्ट उठाया गया। स्थानीय कबाडियों द्वारा बहुत विरोध के बावजूद इस यह अभियान पूरा किया गया। किया गया। क्षेत्र में पुनः अतिक्रमण न हो, इसके लिए सम्बन्धित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर, सैनिटरी इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दे दिए गए और इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को भी अवगत करवा दिया गया है।
ज्ञात हो की कल भी दिल्ली नगर निगम द्वारा सीमापुरी क्षेत्र में सुरक्षा नर्सिंग होम के पास और कब्रिस्तान रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गयी थी। शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।