शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी ने सास-ससुर के आरोपों पर क्या कहा?
News Online SM
Sachin Meena
भारतीय सेना के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और माता मंजू देवी ने अपनी विधवा बहू स्मृति सिंह (अंशुमान सिंह की पत्नी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अब बहू स्मृति सिंह ने भी मुआवजे का पैसा और कीर्ति चक्र ले जाने के सास-ससुर आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।
जुलाई 2023 में सियाचिन में आग लगने की घटना में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने दावा किया है कि उनकी बहू स्मृति उनके बेटे को मरणोपरांत सरकार द्वारा प्रदान किया गया कीर्ति चक्र, उनके फोटो एलबम, कपड़े और अन्य यादों के साथ गुरदासपुर स्थित अपने घर ले गई हैं।
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने बहू को लेकर क्या-क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी बहू ने अपने बेटे के आधिकारिक दस्तावेजों में दर्ज स्थायी पते को भी लखनऊ से बदलकर गुरदासपुर कर दिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके बेटे से संबंधित सभी पत्राचार उनके साथ ही हो।
शहीद के माता-पिता का आरोप है कि उन्हें कुछ भी नहीं मिला है। बहु सारा पैसा लेकर भी चली गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार को 50 लाख नगद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी और उसके घर वाली सड़क का नामकरण का वादा योगी सरकार ने भी किया है।
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी ने सास-ससुर के आरोपों पर क्या कहा?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा पत्नी स्मृति सिंह ने कहा है कि, ”मुझे अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिसकी जैसी सोच है, वो वैसा ही कहेगा। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। अभी मैं बाहर हूं। मैंने अब तक उनका (अंशुमान सिंह के माता-पिता) वीडियो नहीं देखा है। पहले वीडियो देखूंगी तब कॉल करेंगे।”
बता दें कि शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा पत्नी स्मृति सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और उनके माता-पिता स्कूल के प्रधानाचार्य हैं।
स्मृति सिंह के पिता ने पूरे मामले पर नहीं दी प्रतिक्रिया
रिपोर्ट के मुताबिक स्मृति सिंह के माता-पिता ने पूरे मामले पर बोलने से इनकार कर दिया है। स्मृति सिंह के पिता राजेश सैनी ने कहा है कि वो इस पूरे मामले पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, अभी स्मृति कहीं बाहर गई हुई हैं और वे देर शाम तक घर लौटेंगी। इस पूरे मामले पर हमारा कुछ भी कहना गलत होगा। स्मृति ही इस मामले पर अपना पक्ष देगी। हमारे परिवार के बाकी किसी सदस्य को स्मृति के सास-ससुर के आरोपों पर कुछ भी नहीं कहना है।
राजेश सैनी ने कहा कि स्मृति के सास-ससुर ने जो आरोप लगाए हैं, उसके बारे में हमें तो मीडिया की खबरों से पता चला है। हमसे इस बारे में पहले कोई बात नहीं की गई है।
who is Capt Anshuman Singh: कौन हैं शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह?
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह देवरिया के लार विकास खंड के बरडीहा दलपत गांव के रहने वाले हैं।
फिलहाल शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता लखनऊ में मोहान रोड स्थित पारा कॉलोनी में रहते हैं। यहां कैप्टन का परिवार 2022 में शिफ्ट हुआ था। इसी घर से फरवरी 2023 में अंशुमान और स्मृति सिंह की फरवरी 2023 में शादी हुई थी।
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह 19 जुलाई, 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए थे। उस दौरान भारतीय सेना के टेंट में आग लग गई थी। कई जवान आग में फंस गए थे, जिसको बचाने में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का निधन हुआ।
5 जुलाई 2024 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शहीदों के अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंशुमान की पत्नी स्मृति सिंह और मां मंजू देवी को कीर्ति चक्र दिया था।
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार में माता-पिता के अलावा घनश्याम सिंह और बहन तान्या सिंह हैं।