जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज की गोली मारकर हत्या

 

न्यूज आनलाइन एसएम

सचिन मीणा

 

नई दिल्ली। शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में शुमार जीटीबी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

👇You Tube Link

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

एडिशनल डीसीपी विष्णु कुमार ने बताया कि रविवार शाम तकरीबन 4 बजे जीटीबी अस्पताल में गोली चलने की सूचना मिली।

 

सूचना मिलते ही जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच शुरू की गई तो पता चला कि खजूरी खास के श्री राम कॉलोनी का रहने वाले 32 वर्षीय रियाजुद्दीन पेट में इन्फेक्शन की वजह से 23 जून से अस्पताल में भर्ती हुए थे।

 

रविवार तकरीबन 4 बजे 18 साल का एक लड़का वार्ड के अंदर आया और रियाजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हत्या के बाद फरारी युवक की तलाश की जा रही है। अस्पताल के अंदर घुसकर मरीज की हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है, साथ ही अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहा है। वहीं हमला करने के पीछे की वजह पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *