शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भयंकर आग, सारा सामान जलकर राख
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 की एक शॉपिंग कप्लेक्स में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तकरीबन 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में फसे एक शख्स को रेस्क्यू कर लिया गया है। राहत बचाव कार्य में एक दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं। फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है। आग में एक दर्जन से भी ज्याद दुकानें जलकर खाक हो गई है।
👇You Tube Link
फायर अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि रविवार रात तक 11:40 पर मयूर विहार फेस टू के शॉपिंग कांप्लेक्स में आग लगने की सूचना मिली ,सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। शॉपिंग कांप्लेक्स केे में फसे नवीन पांडे नाम के शख्स को रेस्क्यू किया गया। आग शॉपिंग कांप्लेक्स के तीन मंजिल के एक बड़े हिस्से को अपने चपेट में ले चुका था। आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।
तक़रीबन 25 टेंडर को मौके पर बुलाया गया। जिसने तकरीबन 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत बचाव कार्य के दौरान एक दमकल कार्मिक घायल हुए हैं जिन्हें के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया है।
दमकल अधिकारी का कहना है कि आग की शुरुआत शॉपिंग कंपलेक्स के एक कैफे से हुई और देखते ही देखते आग एक दर्जन से ज्यादा दुकान तो अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में इलाके का मशहूर स्कूल यूनिफॉर्म शॉप भी जलकर खाक हो गया।
दमकल अधिकारी का कहना है की जिस कैफे में आग की शुरुवात हुई थी, वह पूरी तरीके से पैक था, जिसकी वजह से आग तेजी से भड़क उठी।