वीडियो शेयर करते हुए हिना ने दिखाया था कि कैसे गले के पास हुए गहरे जख्म

News Online SM

Sachin Meena

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार अपनी हालत बयां कर रही हैं. हिना मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट है और वहीं उनका इलाज चल रहा है.

हिना खान भले ही इस बीमारी का सामना मुस्कुराहट के साथ कर रही हो लेकिन एक्ट्रेस इन दिनों काफी दर्द झेल रही हैं. मंगलवार देर रात हिना ने अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर की.

 

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना की हुई सर्जरी

 

हिना खान ने बताया कि वह इस वक्त हॉस्पिटल में हैं और उन्हें सभी की दुआओं की जरूरत है. हिना की हाल ही में सर्जरी हुई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह बेहद दर्द से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने हाथ की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं. उनके हाथों में देखा जा सकता है कि बैंड लगा हुआ है. साथ ही फोटो में खिड़की से बाहर का नजारा भी दिख रहा है. इस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘बस एक और दिन, दुआ.’

इतना ही नहीं हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक और इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी हालत बयां करते हुए लिखा है कि ‘लगातार दर्द में हूं… हां लगातार, हर एक सेकंड… हो सकता है इंसान हंस रहा है, लेकिन फिर भी वो दर्द में हो. हो सकता है इंसान ने ये कहीं जाहिर न किया हो, लेकिन फिर भी वो दर्द में हो. हो सकता है इंसान कहे कि वो दर्द में नहीं है, लेकिन इसके बाद वो भी काफी दर्द में हो.’

बता दें कि कुछ ही वक्त पहले हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर की खबर देकर सभी को चौंका दिया था. उनकी हर एक पोस्ट पर एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं और जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करके बताया था कि वह अपनी कीमोथैरेपी के पहले सेशन के बाद वापस लौट आईं हैं. वीडियो शेयर करते हुए हिना ने दिखाया था कि कैसे गले के पास हुए गहरे जख्म को छुपाने के लिए अपनी ड्रेस पर वह बॉडी टेप का इस्तेमाल कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *