हादसे के पहले झटके खाई ट्रेन और फिर…’, गोंडा हादसे पर चश्मदीदों की कहानी
News online SM
Sachin Meena
यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में 8 से 9 कोच पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जनभर लोग घायल हो गए।
इस दौरान एक पैसेंजर ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि हम सारी परिवार वाले चंढीगड़ से हाजीपुर बिहार लौट रहे थे। गोंडा से निकलने के बाद ट्रेन बीच रास्ते में दो बार जोर का झटका खाया। इसके तुरंत ही ट्रेन पलट गई। हमलोग को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा हुआ कैसे? हमलोग AC बोगी में थे, जो स्लीपर बोगी से जुड़ी हुई थी। जैसे-तैसे करके हम सारे परिवार वाले पहले बोगी से बाहर निकले और उसके बाद ट्रेन में रखा हुआ सामान निकालने लगे।
शादी से चंडीगढ़ से वापस लौट रहे शख्स ने ANI को दिए बयान में बताया कि हादसे के पहले हमे किसी तरह के धमाके की भी आवाज सुनाई पड़ी थी, जिसके बाद ही हमारी ट्रेन दो बार बहुत ही बुरी तरह से दांए-बांए हिली और आगे जाकर धड़ाम से पलट गई।
गोंडा हादसे में लोगों को मिलेंगे मुआवजे
हादसे में एक और पीड़ित व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि इस ट्रेन हादसे के दौरान मेरी आंखों के सामने कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए और मर गए। ये सब देखकर मैं घबरा गया। हालांकि, ऊपर वाले की मेहरबानी रही की मेरे परिवार को कुछ भी नहीं हुआ। बता दें कि इस हादसे के बाद सरकार ने मारे गए लोगों के लिए 10-10 लाख का मुआवजा देने का घोषणा किया है। इसके अलावा लगभग 11 ट्रेनों के रुट में बदलाव किए गए हैं और 2 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।