वायरल हो रहा दिल्ली कड़कड़डूमा कोर्ट का लड़ाई का वीडियो
News online SM
Sachin Meena
अदालत में लोग इंसाफ के लिए जाते हैं, लेकिन कई बार कोर्ट से कुछ ऐसे दृश्य सामने आते हैं जिन्हे देखकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं। देश की राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस वीडियो में वकीलों के बीच जमकर लात-घूंसे चलते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहा लड़ाई का वीडियो
Delhi Court Viral Video: दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर सोमवार 22 जुलाई को उस समय लड़ाई का अखाडा बन गया। जब किसी बात को लेकर वकीलों के बीच बहस होने पर बात लड़ाई तक पहुंच गई। इसके बाद कोर्ट परिसर में मौजूद कुछ वकील एक दूसरे से लड़ने लगे और दोनों तरफ से लात-घूंसे बरसाने लगे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोर्ट परिसर में वकील एक दूसरे से लड़ रहे हैं। हालांकि वहां पर पुलिस मौजूद वाले उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिनं वे लड़ते जा रहे हैं।
A video allegedly from Delhi’s Karkardooma Court today shows a few lawyers fighting with each other in the court premises. #Delhi #Lawyers
VC – @advsanjoy pic.twitter.com/eZtHpUMKtj
— Bar and Bench (@barandbench) July 22, 2024