जया बच्चन ने खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी बहू नहीं माना
News online SM
Sachin Meena
परिवार के बिखराव और अलगाव की खबरें अब सच साबित हो रही हैं। जिस तरह से अनंत राधिका की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने ससुराल वालों से अलग पहुंची थीं वो चौकाने वाला था।
अब जया बच्चन को लेकर एक पुराना बयान सामने आ रहा है जिसमें वो अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बॉडिंग को लेकर वो बातें करती नजर आ रही हैं।
जया बच्चन ने खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी बहू नहीं माना। जी हां, उनका कहना था कि वो उनको अपनी बेटी मानते थे।
17 साल पुराना बयान
जया बच्चन ने ये बयान कॉफी विद करण के दौरान दिया था। ये वो दौर था जब ऐश अभिषेक की नई नई शादी हुई थी। जया का कहना था कि, ”श्वेता की शादी के बाद हम लोग काफी अकेला अकेला सा महसूस कर रहे थे। जब ऐश्वर्या बहू बनकर आई तो सभी खुश थे। उन्होने तो कभी भी ऐश को बहू नहीं माना बल्कि बेटी मानते थे। जब ऐश बाहर आती जाती थी तो लगता था कि श्वेता आ गई है। हम लोग फिर से खुश रहने लगे।” जया बच्चन का ये बयान अब परिवार के बीच विवादों की खबरों के दौरान वायरल हो रहा है।
जया भी कभी करती थीं ऐश्वर्या की तारीफ
जया बच्चन ने एक बार कहा था कि, ”मैं एक बार फिर एक प्यारी सी लड़की की सास बनी हूं, जिसमें बहुत वैल्यू और डिग्निटी है। उनकी मुस्कुराहट भी बहुत प्यारी लगती है। मैं उनका बच्चन परिवार में तहे दिल से स्वागत करती हूं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।”
ये एक वीडियो था जो वायरल हुआ था। इस दौरान ऐश्वर्या राय ऑडियंस में बैठी थीं और लगातार मुस्कुरा रहीं थीँ। अब ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी आराध्या के साथ ही नजर आती रहती हैं। अनंत राधिका के रिसेप्शन पर ये झलक देखकर लोग हैरान हो गए थे।