उत्तराखंड में लगातार हुई बारिश ने प्रदेश में आपदा जैसे हालात

News online SM

Sachin Meena

उत्तराखंड में लगातार हुई बारिश ने प्रदेश में आपदा जैसे हालात बना दिए हैं. उत्तराखंड में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से होम मिनिस्टर अमित शाह ने प्रदेश के हालातों की जानकारी ली.

प्रदेश की मदद के लिए सेना ने भी हाथ बढ़ाया है. सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से अब तक कई लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है अभी भी अभियान जारी है.

 

केदारघाटी में अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह अवरुद्ध हुए केदारनाथ यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू टीमों एवं जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ रेस्क्यू किया जा रहा है.

बता दें कि बीती देर रात तक रेस्क्यू अभियान जारी रहा. शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक लिंचोली एवं भीमबली से एयर लिफ्ट कर लगभग 430 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं गौरीकुंड, सोनप्रयाग के बीच लगभग 700 यात्रियों को सफल रेस्क्यू किया जा चुका है. इसके साथ ही एनडीआरएफ एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायल तीर्थ यात्रियों का उपचार किया जा रहा है.

केदारनाथ धाम में मौजूद तीर्थ यात्रियों को सुबह मुख्य हेलीपैड पर पहुंचा दिया गया है. यहीं से एमआई 17 से 15 तीर्थ यात्रियों को गौचर हैलीपैड रेस्क्यू किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण एमआई एवं चिनूक विमान अभी उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.

 

केदारनाथ में मौजूद करीब 450 तीर्थ यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से लगातार राहत सामाग्री, फूड पैकेट्स एवं भोजन उपलब्ध करवाया गया. वहीं बीकेटीसी द्वारा तीर्थ यात्रियों को फल वितरित किए गए. बताया कि मौसम ठीक होते ही केदारनाथ में मौजूद यात्रियों को रेस्क्यू किया जाएगा.

वहीं सीएम धामी ने अधिकारियों को सीधे निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में आपदा ग्रस्त इलाकों में लगातार लोगों की सहायता की जाए जो भी संभव मदद लोगों तक पहुंचाई जा सकती है वो पहुचांई जाए.

 

उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में कई जगह आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ सेना भी मदद के लिए आगे आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *