दिल्ली में मेनहोल को गत्ते से ढकने पर हादसा, 8 साल का बच्चा सीवर में गिरा
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में एक 8 साल का बच्चा सीवर में गिर गया जिसे समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। पिता अजीत सिंह ने बताया कि सीवर पर प्लाईबोर्ड था जो टूट गया। बच्चा AIIMS में जांच के लिए ले जाया गया। घटना के बाद परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी।
👇YouTube Link
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को डिफेंस कॉलोनी पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी कि एक बच्चा सीवर में गिर गया है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस वाले पहुंचे। वहां पर कॉलर मिलीं। उन्होंने बताया कि वह अपने आठ साल के बेटे को लेकर स्कूल जा रहीं थीं। जब वह डी-140 के बाहर पहुंचीं। वहां पर सीवर प्लाई बोर्ड से ढका हुआ था। बेटे की नजर उस पर नहीं गई और वह प्लाई बोर्ड पर चढ़ गया। कमजोर होने के कारण बोर्ड टूट गया और बेटा सीवर में गिर गया। हालांकि समय रहते लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।