गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के तत्वाधान में पेंटिंग, क्विज और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हर घर तिरंगा पदयात्रा आयोजित
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति ने 9अगस्त को हर घर तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया।
*मोदी के आह्वान पर की गई पदयात्रा आयोजित*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन की 82वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित यह पदयात्रा राजघाट स्थित गांधी वाटिका से शुरू हुई और लाल किले के पास चरती लाल गोयल हेरिटेज पार्क में संपन्न हुई।
इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती अमिता प्रसाद साराभाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं, और इस पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
*पदयात्रा में 800 से अधिक स्कूली बच्चों और महिला एनसीसी कैडेटों ने हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा’ का लगाए जोरदार नारे*
इस पदयात्रा में 800 से अधिक स्कूली बच्चों ने ‘भ्रष्टाचार भारत छोड़ो’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से देशभक्ति का जज़्बा जगाया। उन्होंने राजघाट के समीप गांधी वाटिका से पुरानी दिल्ली तक मार्च किया और अपनी यात्रा का समापन लाल किले के पास चरती लाल गोयल हेरिटेज पार्क में किया। इस यात्रा में विभिन्न स्कूलों के बैंड शामिल थे और महिला एनसीसी कैडेटों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बच्चों ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ नारे लगाए और बदलाव का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान ‘हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा’ जैसे उत्साही नारे और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिन्होंने समाज के कई प्रमुख सदस्यों को आकर्षित किया।
पदयात्रा से पहले, गांधी दर्शन और राजघाट में हर घर तिरंगा विषय पर चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि अमिता सारभाई ने उपस्थित लोगों को हर घर तिरंगा अभियान की शपथ दिलाई और सभी से तिरंगे का सम्मान करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान गांधी हर्बल पार्क का उद्घाटन अमिता सरभाई, डॉ. अनुराधा शर्मा और डॉ. ज्वाला प्रसाद द्वारा किया गया।
गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के निदेशक डॉ. ज्वाला प्रसाद ने कहा कि 9 अगस्त को महात्मा गांधी के आह्वान पर देशभर में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी। इस महत्वपूर्ण आंदोलन की स्मृति और भारत की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु यह पदयात्रा आयोजित की जा रही है।
डॉ ज्वाला प्रसाद ने कहा कि इसके साथ ही, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत समिति ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करने की अपील की है। यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि इस पहल में बड़ी संख्या में लोग सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर एवं वरिष्ठ पर्यावरणविद् डॉ. अनुराधा शर्मा ने भी लोगों से पौधे लगाने तथा उनके संरक्षण की अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत मे गांधी स्मृति के प्रशासनिक अधिकारी संजीत कुमार ने स्वागत भाषण भी दिया।