ये 5 जमीन भूलकर भी न खरीदें, डूब जायेगा पैसा?
News online SM
Sachin Meena
आज के समय में बहुत से लोग शहरों में घर बनाने के लिए जमीन की खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन कई बार सही जानकारी नहीं होने से लोग कुछ ऐसी जमीन खरीद लेते हैं। जिससे की बाद में उन्हें काफी परेशानी होती हैं।
और पैसा भी डूब जाता हैं।
ये 5 जमीन भूलकर भी न खरीदें, डूब जायेगा पैसा?
1 .यदि किसी जमीन पर कोई केस चल रहा हैं या फिर कोर्ट में केस लंबे समय से लंबित हैं तो आप इस जमीन को भूलकर भी न खरीदें।
2 .यदि किसी जमीन पर लोन लिया गया हैं और लोन की किस्त अभी पूरी नहीं हुई हैं तो आप ऐसी जमीन को भूलकर भी न खरीदें। आपका पैसा डूब सकता हैं।
3 .यदि कोई जमीन पुश्तैनी हैं और उसका बटवारा नहीं हुआ हैं तो आप इस जमीन को भी न खरीदें। क्यों की पुश्तैनी जमीन के कई मलिक होते हैं।
4 .यदि कोई जमीन सरकार के संबंधित विभागों की हैं और भी कोई इसे बेचने की कोशिश कर रहा हैं तो आप इस जाल में भूलकर भी न फसें। आपका पैसा डूब सकता हैं।
5 .यदि आप किसी कंपनी या फर्म से जमीन ले रहे हैं और वो कंपनी रेरा से रजिस्टर नहीं हैं तो आप जमीन न खरीदें। आप के साथ धोखाधड़ी हो सकता हैं।