भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी पटरियों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी
News online SM
Sachin Meena
भारत की सबसे तेज गति वाली ट्रेन की बात की जाए तो वह है वंदे भारत एक्सप्रेस. जिसकी रफ्तार 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार के करीब है.
फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शार्ट रूट के लिए चलाई जाती है
अभी लंबे रूट के लिए लोगों को इस ट्रेन की सुविधा नहीं मिलती है.
अभी भारत में वंदे भारत सिर्फ चेयर कार ही चलाई जाती है. जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार और नॉर्मल एसी चेयर कार होती है
लेकिन अब जल्द ही भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी पटरियों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी. जिससे यात्री दूर की यात्रा के लिए भी इस ट्रेन से जा सकेंगे.
वंदे भारत स्लीपर 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच होगा. इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए साइड बर्थ कुशनिंग बढ़ाई जाएगी. वंदे भारत स्लीपर सुविधाओं और कंफर्ट के मामले में यह अपग्रेड राजधानी एक्सप्रेस से भी बेहतर होगी.
वंदे भारत स्लीपर में सेंसर बेस्ड लाइटिंग, और आने जाने के लिए फ्लोर पर स्ट्रिप्स के साथ नाइट लाइटिंग की सुविधा होगी.