आप भाई के नाम वाले अक्षर के आधार पर राखी का चयन कर सकती है।

News Online SM

Sachin Meena

रक्षाबंधन हिंदू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक है, जिसे हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस पर्व को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना गया है।

इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है, और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इस दौरान भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। भारत में रक्षाबंधन के पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार साल 2024 में राखी के शुभ दिन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। इन शुभ योग में भाई को राखी बांधने पर रिश्तों में मधुरती बनी रहती है।

 

रक्षाबंधन का पर्व सभी बहनों के लिए बेहद खास होता है। वह भाई की तरक्की के लिए इस दिन पूजा भी करती है। वहीं राखी के त्योहार में हर रंग की राखी का अपना अलग महत्व होता है। हर रंग किसी न किसी अक्षर से जुड़ा होता है। ऐसे में आप भाई के नाम वाले अक्षर के आधार पर राखी का चयन कर सकती है। इससे रिश्तों में मजबूती बनी रहती है। ऐसे में आइए इन रंगों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं

C G L S

इन अक्षरों से नाम शुरू होने पर आप ऑरेंज रंग की राखी लें। इस दौरान गुलाबी रंग की राखी भी शुभ होगी। अगर आप इस रंग की राखी बांधती है, तो भाई को तनाव से छुटकारा मिलेगा।

D M T

यदि आपके भाई का नाम इस अक्षर से शुरू हो रहा है, तो आप नीले रंग की राखी लें। इस राखी के प्रभाव से भाई का क्रोध कम होगा।

E H N X

इन अक्षरों के नाम वाले भाई के लिए आप सिल्वर या ग्रे रंग की राखी का चयन करें। यह रंग उनके लिए लकी होता है। ऐसे में इस रंग की राखी को भाई की कलाई पर बांधने से उसके सपने पूरे हो सकते हैं।

A I J Q Y

यदि आपके भाई का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है, तो आप भाई को पीली रंग की राखी बांधे। मान्यताओं के अनुसार पीला रंग प्रकाश का रंग होता है। ऐसे में यह राखी भाई की तरक्की के लिए शुभ हो सकती है। साथ ही इससे धन वृद्धि योग भी बनेंगे।

B K R

अगर आपके भाई का नाम इन अक्षरों में से किसी से शुरू होता है, तो आप हल्के हरे रंग की राखी का चयन करें। हल्के रंग की राखी आपके रिश्ते को मजबूत बनाती है। साथ ही भाई के भाग्य में भी वृद्धि होगी

F P

अगर आपके भाई का नाम इस अक्षर से शुरू है, तो आप डार्क ग्रीन या नीले रंग की राखी का चयन करें। इस रंग की राखी से भाई के साथ रिश्तों में स्नेह, विश्वास बढ़ता है।

U V W

अगर आपके भाई का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है, तो आप लाल या हरे रंग की राखी लें। इस रंग की राखी आपके भाई के जीवन में सौभाग्य लाएगी।

O Z

अगर इस अक्षर से नाम की शुरुआत हो रही है, तो हल्के पीले या गोल्डन रंग की राखी लें। इस राखी के शुभ प्रभाव से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *