Good News: बिजली बिल भरने वालों की टेंशन खत्म! सरकार के ऐलान से जश्न का माहौल

News online SM

Sachin Meena

देश में महंगाई के साथ-साथ बिजली का बिल भी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. यहां तक कि लोगों को हर महीने बिजली का बिल भरने तक में परेशानी का सामना होता है वो सालों तक यह बिल नहीं भर पाते.

ऐसे में अगर आप भी बिजली बिल भरने से परेशान हैं तो आज हम आपको लिए राहतभरी खबर लेकर आए हैं. दरअसल, सरकार ने इस परेशानी का समाधान करते हुए एक नया नियम लागू किया है, जिसके हिसाब से अब बिजली का बिल भरने वालों की टेंशन दूर होने वाली है.

ऐसे में अगर आप भी बिजली बिल भरने से परेशान हैं तो आज हम आपको लिए राहतभरी खबर लेकर आए हैं. दरअसल, सरकार ने इस परेशानी का समाधान करते हुए एक नया नियम लागू किया है, जिसके हिसाब से अब बिजली का बिल भरने वालों की टेंशन दूर होने वाली है.

उपभोक्ताओं को काफी राहत

दरअसल, देश के कई राज्यों में पुराने इलेक्ट्रिक मीटर के स्थान पर अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. बिजली विभाग की तरफ से लगाए जा रहे ये स्मार्ट मीटर ऑटोमैटिक सिस्टम से काम करते हैं. इन मीटरों से उपभोक्ताओं का प्रीपेड रिचार्ज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. यानी अब उपभोक्ता जितनी बिजली यूज करेंगे, उतना ही बिल आपको भरना होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे बिजली की मिसयूज रुक जाएगा. स्मार्ट मीटर लगने से कंज्यूमर बिजली के बिल में होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी से छुटकारा भी मिल सकेगा. इसके साथ ही जब वो बिजली नहीं जलाएंगे तो उसको चार्ज भी उनको नहीं भरना होगा. इस तरह से आने वाले समय में उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलने वाली है.

बिजली बिल माफी योजना का आगाज

इसके साथ ही सरकार ने देश के कई राज्यों में बिजली बिल माफी योजना का आगाज भी किया है. इस योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं पर लंबे समय में बिजली का बिल बकाया चल रह है, अब उन्हें उसका भुगतान नहीं करना होगा इस बिल का खर्च सरकार उठाएगी. इसका मतलब है कि अब उपभोक्ताओं को बिजली के पुराने बिल की चिंता करनी छोड़ देनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *