राजभाषा सम्मान सप्ताह कार्यक्रम आयोजित

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के सिविक सेंटर स्थित मुख्यालय के अरुणा आसफ़ अली सभागार में मंगलवार को राजभाषा सम्मान सप्ताह के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दिल्ली की मेयर, डॉ शैली ओबेरॉय के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त अमित कुमार शर्मा उपायुक्त, राजभाषा विभाग, बी पी भारद्वाज सहित काफी संख्या में निगम कर्मचारी और अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

 

इस मौके पर दिल्ली की मेयर, डॉ शैली ओबेरॉय ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अपना सृजनात्मक सहयोग करने की अपील की। सभी से हिन्दी को कामकाज व व्यवहार की भाषा बनाने एवं इस भाषा के सृजनात्मक रूप से प्रयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा का ज्ञान होना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य ही नहीं, अधिकार भी है। उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए राजभाषा विभाग की प्रशंसा की।

 

अतिरिक्त आयुक्त अमित कुमार शर्मा ने हिन्दी की महत्ता से संबंधित केन्द्रीय गृह मंत्री का संदेश पढ़ा तथा उपायुक्त बी पी भारद्वाज ने दिल्ली के मुख्य सचिव तथा दिल्ली नगर निगम के आयुक्त अश्विनी कुमार का संदेश पढ़ा जिसमें कहा गया कि हिन्दी केवल बोलचाल की भाषा ही नहीं अपितु कामकाज की भी भाषा होनी चाहिए। उन्होंने निगम कर्मचारियों से अपील की कि वे अपना प्रशासनिक कार्य हिन्दी माध्यम से करें। उन्होंने कहा कि राजभाषा सम्मान सप्ताह के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी हिन्दी भाषा में कार्य करें और दूसरों को भी हिन्दी भाषा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें।

 

कार्यक्रम में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कविता पाठ किया और श्राताओं की खूब तालियां बटोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *