पंजाब सरकार के 4 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, दिल्ली के बाद मान सरकार में भी होगा बड़ा फेरबदल

News online SM

Sachin Meena

दिल्ली में हुई सियासी उठापटक के बाद अब पंजाब में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल देखने को मिल रहा है. इसी बीच पंजाब के 4 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले नेताओं में ब्रह्म शंकर जिम्पा, अनमोल गगन मान, चेतन सिंह और बलकार सिंह का नाम शामिल है.

जानकारी के अनुसार,मंत्रियों के फेरबदल के साथ ही अन्य बदलाव भी किए जा सकते हैं.

 

30 महीने में चौथा कैबिनेट विस्तार

 

बता दें कि 30 महीने की भगवंत मान सरकार में यह चौथा कैबिनेट विस्तार है. कैबिनेट में सीएम समेत 15 मंत्री हैं. कैबिनेट में तीन पद खाली हैं.खबर है कि इन मंत्रियों की जगह कैबिनेट में पांच नए चेहरों को शामिल किया जाएगा जो सोमवार को शपथ ग्रहण कर सकते हैं.

 

सूत्रों के मुताबिक, आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने चार कैबिनेट मंत्रियों को बर्खास्त करने का फैसला किया है. उनकी जगह पांच नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट के नए मंत्री सोमवार को राजभवन में शपथ लेंगे.

 

इससे पहले खबर आई थी कि चेतन सिंह जौड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा, बलकार सिंह और अनमोल गगन मान का कैबिनेट छोड़ना तय है. जबकि नए चेहरों में बरिंदर कुमार गोयल, डॉ. रविजोत, तरणप्रीत सिंह सौंद, महिंदर भगत और हरदीप सिंह मुंडिया को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. वहीं, जिन मंत्रियों को हटाया/बदला गया है उनके पास महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं. हालांकि, सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि बदलाव क्यों किया गया है. ये बदलाव दिल्ली में हुए बड़े बदलाव के बाद हो रहे हैं, जिन्हें पंजाब में होने वाले उपचुनाव और पंचायत चुनाव से जोड़कर देख जा रहा है.

 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली में भी उस वक्त बड़ा फेरबदल देखने को मिला था, जब केजरीवाल ने सीएम पद छोड़ने का ऐलान किया था. अब आतिशी को दिल्ली की कुर्सी दी गई है. केजरीवाल ने कहा है कि वह जनता के बीच रहेंगे और ईमानदारी के नाम पर वोट मांगेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *