करोल बाग जोन में “कबाड़ से जुगाड़” प्रदर्शनी आयोजित

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

नई दिल्ली। शिक्षा विभाग क़रोल बाग़ क्षेत्र द्वारा” स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत Say no to single use Plastic का सन्देश देने के उदेश्य से “कबाड़ से जुगाड़” प्रदर्शनी का आयोजन निगम विद्यालय, एच-आई ब्लॉक, करमपुरा में आयोजित किया गया।

²

क़रोल बाग़ क्षेत्र के 89 वार्ड निगम विद्यालयों द्वारा अपने-अपने waste सामान से बने मॉडल व क्राफ़्ट्स आइटम्स का प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शनी में क़रोल बाग़ जोन के चेयरमैन राकेश जोशी, निदेशक शिक्षा मराठे गोपाल ओंकार व उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा, सहायक आयुक्त विजय कुमार, उपनिदेशक शिक्षा क़रोल बाग़ क्षेत्र सुश्री राजकुमारी व विद्यालय निरीक्षक साधना मीना के साथ साथ उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सौरभ मिश्रा ने भी भागीदारी की।

सभी ने बच्चों तथा शिक्षकों के प्रयासों को सराहा तथा साथ ही single use प्लास्टिक का उपयोग ना करने का प्रण दोहराया। निगम विद्यालयों के छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मन जीत लिया।

वहीं सभी ने Single use प्लास्टिक को हटाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *