अरविंद केजरीवाल ने CM आतिशी को लिखा पत्र, की ये मांग
News online SM
Sachin Meena
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को विधायकों को साथ लेकर दिल्ली में टूटी हुई सड़कों को युद्धस्तर पर ठीक कराने के लिए पत्र लिखा।
आज केजरीवाल ने दिल्ली के रोशनारा रोड पर सड़क का भी जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री आतिशी भी उनके साथ मौजूद रहीं। सड़कों के निरीक्षण के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा बीजेपी वालों ने साजिश करके दिल्ली के कामों को रुकवाया है, लोगों को परेशान किया है।
रोशनारा में लोगों से मुखातिब होते हुए केजरीवाल ने कहा, इस सड़क को भी हम जल्द ही ठीक कराएँगे। मैंने CM आतिशी जी से बात की है, PWD के तहत आने वाली सभी सड़कों की एक रिपोर्ट बनवाएँ और जल्द ही हम अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को सड़कों पर उतार रहे हैं, युद्ध स्तर पर सड़कों को ठीक करने का काम किया जाएगा। अब मैं आ गया हूं, जनता को परेशान नहीं होने दूँगा।
आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने निरीक्षण के दौरान आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी जाना। साथ ही स्थानीय विधायक को उनकी समस्या हल करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। बता दें कि आप संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे है। हरियाणा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार से लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति, सभी मोर्चों पर एकसाथ काम कर रहे हैं।
पत्र में क्या लिखा?
केजरीवाल ने लिखा, मेरा अनुरोध है कि आप मंत्रियों-विधायकों के साथ मिलकर सड़कों का असेसमेंट करवा लें और उनका तुरंत रिपेयर शुरू करवा दें। दो दिन से सड़कों का निरीक्षण कर रहा हूं, सड़कों का बुरा हाल है, जबकि मेरी गिरफ्तारी से पहले यह सड़कें ठीक थीं। इन लोगों ने सड़कों की नियमित मरम्मत नहीं होने दी, जिसकी वजह से सड़कों की हालत अब ज्यादा खराब हो गई है।