IIFA Awards 2024 में एनिमल ने जीते 6 अवार्ड, शाहरुख-रानी बेस्ट, देखें विनर लिस्ट

News online SM

Sachin Meena

जिस पल का हर किसी को इंतजार था वो आ गया है। जी हां, IIFA अवार्ड्स 2024 का आगाज हो चुका है। अबू धाबी में IIFA अवार्ड्स 2024 के ग्रीन कार्पेट पर बी-टाउन सितारों ने जलवा बिखेरा।

हर किसी ने अपने लुक से लाइमलाइट चुराई। इस मेगा इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, अभिनेत्री कृति सेनन, फिल्ममेकर करण जौहर जैसे तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। साथ ही इस साल के विनर्स के नाम भी सामने आ गए हैं। इस इवेंट में शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। साथ ही ‘एनिमल’ ने 6 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

 

IIFA Awards 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट

 

बेस्ट फिल्म- एनिमल, संदीप रेड्डी वांगा

बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान, जवान

बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

बेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ा, 12वीं फेल

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अनिल कपूर, एनिमल

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- शबाना आजमी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- बॉबी देओल, एनिमल

बेस्ट स्टोरी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट स्टोरी (Adapted)- 12वीं फेल

बेस्ट म्यूजिक- एनिमल

बेस्ट लिरिक्स- सिद्धार्थ-गरिमा, सतरंगा, एनिमल

बेस्ट सिंगर मेल- भूपिंदर बब्बल, अर्जन वैली, एनिमल,

बेस्ट सिंगर फीमेल- शिल्पा राव, चलैया

आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा- जयंतीलाल गड़ा, हेमा मालिनी

अचीवमेंट ऑन कम्पलिटिंग 28 ईयर इन सिनेमा- करण जौहर

NEXA IIFA Awards 2024 में किंग खान का जलवा

 

IIFA अवार्ड्स का मौका हो और किंग खान यानी शाहरुख खान लोगों को इम्प्रेस ना करें, ऐसा कैसे हो सकता है। जी हां, IIFA अवार्ड्स 2024 ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान ने अपनी मैजिकल एंट्री से NEXA IIFA Awards 2024 के मंच की शोभा बढ़ाई। किंग खान के इस वीडियो को देखकर लोगों ने इस पर भर-भरकर कमेंट्स किए हैं।

ओटीटी पर कभी भी देख सकते हैं IIFA अवार्ड्स 2024

 

इसके साथ ही अगर इस इवेंट को आप घर बैठे देखना चाहते हैं, तो IIFA अवार्ड्स 2024 का सीधा प्रसारण सोनी टीवी, स्टार प्लस, कलर्स टीवी पर किया जा रहा है। साथ ही ओटीटी पर जी5 पर ये इवेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। ये इवेंट सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होता है और ना सिर्फ सितारे बल्कि फैंस भी इस अवॉर्ड फंक्शन का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *