Delhi Police के हाथ बड़ी सफलता, सबसे बड़े ड्रग बस्ट में 500 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के बाद 2,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत की 500 किलोग्राम से ज़्यादा कोकीन बरामद की है। इसे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी बताया जा रहा है।
इस ड्रग बरामदगी के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
माना जा रहा है कि कोकीन की इस बड़ी खेप के पीछे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हाथ है और इस नशीले पदार्थ का इस्तेमाल हाई-प्रोफाइल पार्टियों में किया जा रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी कर ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने बताया कि ड्रग्स की कीमत 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोकीन की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्ती है। पुलिस मामले के संबंध में अधिक जानकारी के लिए गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त कोकीन की कीमत 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। पुलिस इस बरामदी के बाद नार्को-टेरर एंगल की भी जांच में जुट गई है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साउथ दिल्ली में इस रेड को अंजाम देते हुए इंटरनेशनल सिंडिकेट को पकड़ा। पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स के मामले में अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामदगी बताई जा रही है।