दिल्ली सचिवालय में बैठक के दौरान जबरदस्त हंगामा, बस मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को रोका

News online SM

Sachin Meena

दिल्ली सचिवालय में बस मार्शलों की बहाली को लेकर चर्चा के दौरान शनिवार को जबरदस्त हंगामा हो गया। यह हंगामा उस वक्त हुआ, जब इस मसले पर सीएम आतिशी के साथ बैठक के दौरान ही बीजेपी विधायक उठकर जाने लगे।

दरअसल, जब बस मार्शलों की दोबारा बहाली को लेकर आयोजित बैठक को छोड़कर BJP विधायक जाने लगे तो मार्शल्स ने उन्हें घेर लिया। रोकने के बाद मार्शल्स यहीं नहीं रूके, उन्होंने सभी बीजेपी विधायकों को दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के दफ्तर साथ चलने को कहा।

बस मार्शल्स ने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पूछा कि एलजी के यहां प्रस्तावित मीटिंग के लिए क्यों नहीं आए?

बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी विधायकों के सामने एक प्रस्ताव रखा, जिसमें उन्होंने कहा कि इसी वक्त सभी लोग मिलकर एलजी साहब के पास चलते हैं। उन्होंने कहा कि मार्शल्स चाहते हैं कि सभी लोग साथ मिलकर एलजी से मिलें, लेकिन इसके लिए बीजेपी विधायकों की ओर से साफ तौर पर इनकार कर दिया गया।

आतिशी ने कहा कि हमारी पूरी कैबिनेट यहीं पर मौजूद है। इसी समय प्रस्ताव लाएं और सभी के हस्ताक्षर कराए जाएंगे।

आप भटका रही है

आम आदमी पार्टी के प्रस्ताव का समर्थन बीजेपी ने भी किया। प्रसताव पास होने के बाद कैबिनेट नोट नहीं बनाया गया न ही मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई। बीजेपी दिल्ली सरकार से मांग करती है कि कैबिनेट की बैठक बुलाकर मार्शलों की नियुक्ति को तुरंत मंजूरी दें। उपराज्यपाल से मंजूरी दिलवाने की जिम्मेदारी हमारी होगी।

बता दें कि इसे लेकर बस मार्शलों ने धरना भी दिया था जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने लोगों को डिटेन भी किया था। फिलहाल दिल्ली में बस मार्शलों के मुद्दे को लेकर सत्ताधारी आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *