6 अक्टूबर को छत्रसाल स्टेडियम से हुंकार भरेंगे केजरीवाल, ‘जनता की अदालत’ का करेंगे आयोजन
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली की कथित शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक दूसरी बार ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे।
केजरीवाल ऐलान कर चुके हैं कि वह तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा चुनाव जीताकर “ईमानदारी” का सर्टिफिकेट नहीं दे देती है। आगामी 6 अक्तूबर को AAP संयोजक छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत का आयोजन करेंगे। इससे पहले 22 सितंबर को जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम किया था।
आम आदमी पार्टी (AAP) संजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 6 अक्टूबर को छत्रसाल स्टेडियम में जनता के साथ अरविंद केजरीवाल जी जनता की अदालत कार्यक्रम करेंगे। CM पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने संकल्प लिया था कि वह अब जनता की अदालत में जाएंगे। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने केजरीवाल जी को जमानत दे दी थी। इसके बाद उन्होंने यह संकल्प लिया कि वह अब जनता से अपनी ईमानदारी का प्रमाणपत्र लेकर आएंगे और तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे।
आप मुखिया अरविंद केजरीवाल के नए घर में शिफ्ट होने पर बीजेपी के बायन संजय सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहां मैं एक घंटे में अपना घर खाली कर देता हूं, प्रधानमंत्री मेरे घर में आकर रहें। मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी मेरे घर में आकर रहे। अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया और घर छोड़ दिया। सिर्फआरोप लगाना ठीक नहीं है। लोग सालों तक सरकारी घर से चिपके रहते हैं। भाजपाई चाहे तो प्रधानमंत्री को मेरे घर रहने के लिए भेज दें।