मशहूर हो चुके महाराज अनिरुद्धाचार्य को लेकर बीते दिनों से खबरें आ रही हैं कि वे बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं।
News online SM
Sachin Meena
यही वे बाबा थे जिन्होंने बीते महीने साफतौर से बीबी हाउस में एंट्री लेने से इंकार कर दिया था मगर अब ये बीबी हाउस में एंट्री ले सकते हैं मगर बतौर वाइल्ड कार्ड।
इस खबर से कुछ लोग तो बेहद खुश हैं मगर कई लोग काफी भड़के हुए दिख रहे हैं।
महाराज अनिरुद्धाचार्य को लेकर बिग बॉस में आने की खबरें लंबे समय से उड़ रही थीं। फैंस के फेवरेट पूकी बाबा ने सोशल मीडिया के जरिये बीते दिनों इतनी पॉपुलैरिटी बटोरी कि बिग बॉस तक ने उन्हें ऑफर दे डाला।
दरअसल, बिग बॉस 18 के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ, जो महाराज अनिरुद्धाचार्य का है। अब ऐसे में सवाल खड़ा हुआ कि बाबा वहां करने क्या गए थे? क्या वे शो के ग्रैंड प्रीमियर का खास हिस्सा बनेंगे या फिर बीबी 18 के घर के अंदर जाने वाले हैं? बीते दिन खबरें भी थीं कि वे सलमान के शो का हिस्सा भी हो सकते हैं। मगर इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इस बीच कई लोगों को पूकी बाबा का सलमान के शो में जाने का ख्याल रास नहीं आया और वे बोल पड़े कि कल तक मोह माया से दूर रहने का ज्ञान देने वाले अनिरुद्धाचार्य अब खुद मोह माया में फंसते हुए दिख रहे हैं।
एक ने कहा कि बाबा ने खुद ही पहले बिग बॉस के शो में आने से साफ इंकार किया था मगर हो सकता है कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें अच्छा खासा ऑफर और पैसा दिया होगा तो उन्होंने मना नहीं किया। मगर ऐसे बयान बदलना सही नहीं है। फिलहाल अनिरुद्धाचार्य महाराज को लेकर लोग भड़के हुए तो जरूर हैं मगर फैंस उनके बिग बॉस के हाउस में आने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि शो में महाराज का कैसा रूप देखने को मिलता है।