अखिल भारतीय जनजाति विकास संघ ने दिल्ली में निर्माणधीन मीणा छात्रावास पर समीक्षा बैठक की आयोजित
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। अखिल भारतीय जनजाति विकास संघ दिल्ली के तत्वाधान में उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की डी डी क्लब प्रशांत विहार रोहिणी में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिसमें जे पी मीणा पूर्व सचिव भारत सरकार अध्यक्ष हॉस्टल निर्माण कमेटी, आर डी मीणा सेवानिवृत आईएएस, सुरेश चंद मीणा पूर्व विधि सचिव भारत सरकार, एल एन मीणा पूर्व विधि सचिव भारत सरकार, पी आर मीणा सेवानिवृत आईएएस अध्यक्ष अखिल भारतीय जनजाति विकास संघ (रजि०) दिल्ली, के एस मीणा सेवानिवृत आईएएस,डॉ रामचरण मीना प्रोफेसर दिल्ली विश्व विद्यालय,आर सी मीणा निदेशक गृह मंत्रालय भारत सरकार, शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय ,जन- जातीय हितैषी,दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी टी आर मीणा महासचिव जॉइंट एस सी/एस टी टीचर्स फ्रंट डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन देहली, डॉ जितेन्द्र कुमार मीना एसोसिएट प्रोफेसर श्यामलाल कॉलेज दिल्ली, पुखराज मीणा सुप्रीडेंटेड इंजीनियर एमसीडी, सुदेश यादव ऑनर यदुग्रीन रिसॉर्ट, रामवतार मीणा प्रबंधक यदु ग्रीन रिसॉर्ट, हेमराज मीणा एसोसिएट प्रोफेसर, सुमेर सिंह मीणा प्रिंसिपल इत्यादि की गरिमामय उपस्थिति रही।
बैठक की अध्यक्षता जे पी मीणा सेवानिवृत आईएएस अध्यक्ष हॉस्टल निर्माण कमेटी द्वारा की गई। संस्था के अध्यक्ष पी आर मीणा ने दिल्ली मीणा छात्रावास निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया गया कि आप सभी के सहयोग से A ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया इसको जुलाई 2025 में चालू होना प्रस्तावित हैं। साथ ही आगामी बी ब्लॉक का कार्य प्रारंभ करने के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की गई।
आर डी मीणा सेवानिवृत आईएएस ने समाज की जवलंत समास्याओं पर विस्तार से बताया
सभी व्यक्ताओं ने होस्टल निर्माण कार्य के लिए आर्थिक सहयोग देने हेतु प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक सहयोग राशि देने की अपील की गई। उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के उपस्थित समाज के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा अच्छी राशि निर्माण कार्य हेतु ऑनलाइन और चेक द्वारा संस्था को दी गई।
इस बैठक का मंच संचालन सुमेर सिंह मीणा प्रिंसिपल बेगमपुर और टी आर मीणा महासचिव जॉइंट एस सी/एस टी टीचर्स फ्रंट डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन देहली द्वारा किया गया।
अंत में सभी का आर सी मीणा निदेशक गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।