Haryana Election: नायब सिंह सैनी के शपथ में रोड़ा बनी कांग्रेस, खेला नया खेल, 20 सीटों पर फिर से होंगे चुनाव!
News online SM
Sachin Meena
अक्टूबर 17, 2024 को पार्टी की शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने एक नई चाल चलते हुए बीजेपी के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का इल्जाम लगाते हुए चुनाव आयोग को 20 विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतें सौंपी हैं।
कांग्रेस का दावा है कि मतगणना के दौरान कुछ ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज थी, जो कि संदेहास्पद है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ियां देखी गई हैं, जिनकी जांच जरुरी है।
शिकायतों में नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (आरक्षित), कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पटौदी (आरक्षित), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्रों का उल्लेख है।
कांग्रेस ने चुनाव परिणामों को अप्रत्याशित बताते हुए कुछ सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी का शक जताया है। पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए ईवीएम की जांच और सील करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त, सात विधानसभा क्षेत्रों से मिली शिकायतों के साथ-साथ 13 अन्य मुद्दों को भी आयोग के सामने रखा गया है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने भी हार के बाद ईवीएम में विसंगतियों पर सवाल उठाए हैं, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है।