Noida News: भैया ने कुछ चुभोया… नोएडा के इस प्राइवेट स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची से डिजिटल रेप, आरोपी स्टाफ गिरफ्तार
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल के कर्मचारी ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया. दरिंदगी स्कूल परिसर के अंदर हुई. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना के बाद से बच्ची डरी और सहमी हुई है.
पुलिस को दी शिकायत में गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वर्तमान में वह परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं. उनकी तीन साल सात महीने की बेटी सेक्टर-27 कैंब्रिज स्कूल जूनियर विंग में पढ़ती है. बीते कुछ दिनों से बच्ची स्कूल नहीं जा रही थी और गुमसुम रहने लगी थी. इसके बाद बच्ची के पिता उसे लेकर डॉक्टर के पास गए. डॉक्टर ने जो बताया उससे परिजनों के होश उड़ गए.
परिजनों को बताया गया कि उनकी बेटी के निजी अंगों के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है. प्यार से जब परिजनों से बच्ची से घटना के बारे में पूछा तो बच्ची ने बताया कि स्कूल में जो भैया प्लेट देते हैं, उन्होंने दो दिन पहले कुछ चुभाया था. तभी से दर्द हो रहा है. किसी से बताने पर मारने की धमकी भी स्कूल के कर्मचारी ने दी थी. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी सेक्टर-20 थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी निठारी निवासी नित्यानंद के खिलाफ केस दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: गैंगरेप के बाद दुपट्टे से कसा गला, मरा समझ झाड़ियों में फेंका, लखनऊ में नाबालिग से हैवानियत देख डॉक्टर भी सिहर उठे
स्कूल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
केस दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी स्कूल में सफाई का काम करता है और उसकी भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिये कुछ महीने पहले ही हुई थी. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से बच्ची सहमी है और किसी भी अनजान व्यक्ति को देखकर रोने लगती है. डर के कारण उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है. स्कूल परिसर के अंदर हुई इस घटना ने सनसनी फैला दी है. अभिभावकों के अंदर अजीब सा डर बैठ गया है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है.
क्या है डिजिटल रेप?
जब पहली बार इस नाम को सुनते हैं तो जहन में आता है कि ये जरूर वर्चुअली किया गया यौन उत्पीड़न होगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, डिजिटल रेप वह अपराध है, जिसमें पीड़िता या बिना किसी की मर्जी के उंगलियों से या हाथ-पैर के अंगूठे से जबरदस्ती पेनेट्रेशन किया जाता है. डिजिटल रेप में डिजिट शब्द का अर्थ इंग्लिश के फिंगर, थंब या पैर के अंगूठे से है.