Delhi Metro Recruitment: दिल्ली मेट्रो में नौकरी का मौका! मिलेगा लाखों का वेतन, कहां करना है आवेदन, जाने डिटेल्स

News online SM

Sachin Meena

दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इस समय कई पदों पर भर्तियां कर रहा है.दिल्ली मेट्रो ने सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर भर्ती की घोषणा की है.

इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.

 

दिल्ली मेट्रो की इस नौकरी के लिए उम्मीदवार delhimetro.rail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो में इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

 

दिल्ली मेट्रो में इंजीनियर के पद पर आवेदन की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2024 है. यह भर्ती 9 पदों के लिए होने जा रही है.दिल्ली मेट्रो में इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, आईटी या कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.

 

दिल्ली मेट्रो की इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 55 से 65 साल होनी चाहिए.इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को फिटनेस टेस्ट देना होगा. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को उनकी उम्र और अनुभव के अनुसार भुगतान किया जाएगा.इस नौकरी के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12400 वेतन दिया जाएगा.

 

इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को Career@dmrc.org पर आवेदन करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन कार्यकारी निदेशक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली इस पते पर भेजना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *