Karwa Chauth Chand Time: करवा चौथ पर कब दिखेगा आपके शहर में चांद, कितने बजे खुलेगा व्रत, क्या हैं नियम, जानिए सबकुछ

News online SM

Sachin Meena

पूरे देश में इस समय महिलाओं के बीच करवा चौथ के पर्व की धूम मची हुई है. इस बार कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रविवार (20 अक्टूबर) की सुबह 6.46 बजे से शुरू हो रही है.

इस कारण करवा चौथ पर्व (Karwa Chauth 2024) का व्रत भी इसी दिन मनाया जाएगा. चतुर्थी तिथि 21 अक्टूबर को सुबह 4.16 बजे तक रहेगी. इस दौरान ही करवा चौथ की पूजा और चंद्र पूजन के साथ वैवाहिक जीवन में सुख, शांति व पति की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत का पारण किया जाएगा. पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है और किस समय आपके शहर में चांद दिखाई देगा, इस बात की जानकारी चलिए हम आपको दे रहे हैं.

 

Karwa Chauth 2024 Sargi: करवा चौथ व्रत से पहले जान लें क्या है सरगी, कब खाएं, कैसे है सास-बहू के मजबूत रिश्ते का प्रतीक

 

पहले जान लीजिए पूजा का शुभ मुहूर्त और सही विधि

 

करवा चौथ पर्व पर भगवान गणेश, मां गौरी और चंद्रमा की पूजा की जाती है. इसके लिए शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2024 Shubh Muhurt) रविवार शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. करवा चौथ पूजन की सही विधि (Karwa Chauth 2024 puja vidhi) क्या है? ये भी हम आपको बता रहे हैं.

 

स्वच्छ चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर गौरी मां की मूर्ति स्थापित करने के साथ ही जल से भरा करवा और दीपक रखा जाता है.

दीपक जलाने के बाद करवा पर रोली, अक्षत, सिंदूर व फूल अर्पित करने के बाद करवा चौथ की कथा सुनी जाती है.

करवा चौथ व्रत कथा सुनते या पढ़ते समय भी आपको अपने हाथ में जल और अक्षत लेकर बैठना चाहिए.

इसके बाद रात में चंद्रमा के दर्शन के बाद उन्हें जल अर्पित कर अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है.

इसके बाद सुहागिन महिला को पति की लंबी आयु व सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उन्हें भी अर्घ्य देना चाहिए.

अर्घ्य देने के बाद सुहागिन महिला को अपने पति के हाथ से पानी पीकर और कुछ खाकर व्रत का पारण करना चाहिए.

 

अब जान लीजिए कब निकलेगा चांद और कब खुलेगा व्रत

 

करवा चौथ पर चांद किस समय निकल रहा है (Chand kitne baje niklega aaj), यही सबसे खास बात होती है. यह जानने में व्रत रखने वाली हर महिला की दिलचस्पी होती है कि चांद देखने के बाद उनका व्रत किस समय खुलेगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके शहर में चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2024 moonrise time) क्या है-

 

करवा चौथ यानी कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी के दिन संध्या में चंद्रोदय का समय 8 बजकर 15 मिनट बताया जा रहा है.

दिल्ली में भी चंद्रमा 8.15 बजे ही दिखेगा, लेकिन गुड़गांव में यह 8.16 बजे और नोएडा में 8.14 बजे निकलने वाला है.

लखनऊ में चांद निकलने का समय 7 बजकर 14 मिनट तय माना गया है, जबकि देहरादून में यह 7.09 पर दिखेगा.

इंदौर में इस बार 8.25 बजे, जबकि अहमदाबाद में 7 बजकर 38 मिनट पर चंद्रमा दिखाई देने लगेगा.

अंबाला में 7.55 बजे, अमृतसर में 7.54 बजे, भोपाल में 8.29 बजे चांद निकलन का समय माना गया है.

चंडीगढ़ में चांद 7 बजकर 54 मिनट पर निकलेगा, फरीदाबाद में इसके दिखने का समय 8.04 बजे माना गया है.

 

इन नियमों का रखें खास ध्यान

 

करवा चौथ व्रत के कुछ खास नियम भी हैं, जिनका ध्यान रखना अनिवार्य होता है. यह व्रत केवल सुहागिन स्त्री या जिनका रिश्ता तय हो गया है, वो युवती ही रख सकती हैं. सूर्योदय से चंद्रोदय तक चलने वाला यह व्रत निर्जला होता है. व्रत में काला-सफेद वस्त्र नहीं पहनना चाहिए बल्कि लाल या पीला वस्त्र पहनना चाहिए और पूर्ण शृंगार करना चाहिए.

 

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर रहेगा भद्रा का साया, व्रती सुहागिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम

 

इस उपाय से बढ़ता है पति-पत्नी का प्रेम

 

करवा चौथ की रात में एक खास उपाय भी किया जाता है, जिससे पति-पत्नी का प्रेम बढ़ता है. व्रत रखने वाली महिला को पीला या लाल वस्त्र पहनकर एक लोटा जल सफेद चंदन मिलाकर हाथ में लेना चाहिए. चंद्रमा को नजरें नीची करके अर्घ्य देना चाहिए. इसके बाद भगवान शंकर का ध्यान करते हुए ‘ॐ उमामहेश्वराभ्याम नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए. इसके बाद पति के साथ प्रेम बढ़ाने की प्रार्थना करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *